गरियाबंद। CG NEWS : जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर बीएस उइके के स्पष्ट निर्देश और मार्गदर्शन में आज सुबह माइनिंग विभाग की टीम ने तहसील राजिम के अंतर्गत पितईबंद, बकली और चौबेबांधा क्षेत्र में दबिश देकर कुल 9 वाहनों को जब्त किया है।
अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 हाइवा वाहनों को राजिम थाना और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पांडुका थाना क्षेत्र में पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। इन वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी। कलेक्टर बीएस उइके ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में अवैध खनन या परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन का संदेश स्पष्ट है: अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
(ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे यदि ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी रखते हों तो प्रशासन को सूचित करें