राजिम। CG NEWS: ग्राम सुरसाबांधा में झाड़ फूंक के नाम पर एक युवती की मौत हो गई,मृत युवती महासमुंद जिले के ग्राम पचेड़ा की निवासी बताई जा रही है। आपको बता दें कि ग्राम सुरसाबांधा निवासी श्रीमती ईश्वरी साहू ईसाई धर्म को मानती है और उसके द्वारा गरीब तबके के लोगों को बहला फुसलाकर उनका मालिश कर और प्रार्थना सभा लगाकर इलाज करती थी और उन्हें धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित करती थीं। पिछले तीन माह से युवती योगिता सोनवानी का इलाज आरोपी महिला अपने घर में उसे रखकर कर रही थी, कल रात जब उसके परिजन उससे मिलने आए तो उसे मृत अवस्था में देख उन्होंने राजिम थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस आरोपी महिला के घर पहुंच कर युवती को अस्पताल पहुंचाई जहां पर उसे डाक्टरों ने कुछ घंटे पूर्व ही मृत हो जाना बताया। मृत युवती के शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि आरोपी महिला उसके ऊपर चढ़कर उसका मालिश करती थी जिसके कारण उसके पीठ के सभी पसलियों के हड्डी टूट चुके थे जिसके कारण ही उसकी मौत होना पाया गया। राजिम पुलिस ने आरोपी महिला ईश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी महिला इलाज के नाम पर झाड़ फूंक करती थी और मरीजों से धर्म परिवर्तन कराने उनपर दबाव बनाती थी। पूरी घटना राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसाबांधा की बताई जा रही है।