गरियाबंद।CG NEWS: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसने देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। तेज बारिश भी गरियाबंदवासियों के जोश को ठंडा नहीं कर सकी। सैकड़ों नागरिक हाथों में तिरंगा थामे, भारत माता के जयकारों के साथ सड़कों पर उतर आए। यात्रा गायत्री मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सरस्वती शिशु मंदिर पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा, “पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। जरूरत पड़ी तो निर्णायक कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा।”
भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद ने कहा कि “भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर घुसकर आतंकियों को ढेर किया और साथ ही आतंकवाद को संरक्षण देने वालों को भी कड़ा सबक सिखाया। यह पल हर भारतीय के लिए गर्व से भरा है।”
यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ एक आयोजन थी, बल्कि यह संदेश भी थी कि भारत की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। देशवासियों का यह एकजुट स्वर भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बनकर रहेगा।