महासमुन। CG NEWS: छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड बी एड संघ ने आज राज्य सरकार द्वारा शालाओं व शिक्षकों के युक्ति युक्तिकरण किए जाने से आक्रोशित होकर आज राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। स्थानीय पटवारी कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कलेक्ट्रेट का किया घेराव।
हम आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड बी एड संघ के सैकड़ों बेरोजगार युवक युतियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए, चुनाव के वक्त किए वादे मोदी की गारंटी को याद दिलाते हुए सरकार से सवाल किया गया कि 57 हजार शिक्षकों की आखिर भर्ती सरकार क्यों नहीं की।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के 3 लाख डी एड बी एड किए हुए लोगों के साथ ना इंसाफी कर रही है। राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती तो नहीं कर रही है उल्टा युक्ति युक्तिकरण के द्वारा शालाओं और शिक्षकों के पद को खत्म कर रही है।
राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड बी एड संघ के मांग पर विचार नहीं किया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेगी और उनकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
CG NEWS: 57 हजार शिक्षकों की आखिर भर्ती सरकार क्यों नहीं की,डी एड, बी एड संघ ने बोला हल्ला
