India tour of England 2025: इसी महीने भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. IPL 2025 में सीएसके के लिए खेले आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह दी है।
बीसीसीआई ने गुरुवार ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है. इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं.”
भारत के U19 स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर).