Raipur : राजधानी रायपुर के ब्राह्मण पारा वार्ड में लंबे से समय पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा ने मोहल्लेवासियों के साथ निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। सुयश शर्मा ने बताया कि लगातार वार्ड के यादव पारा क्षेत्र धोबीपारा , आमापारा, सतबहिनियां माता मंदिर का क्षेत्र पंचपथ पारा ऐसे विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की अपार समस्या है फ़ोन के माध्यम से निगम के इंजीनियर एवं अधिकारियों को सूचना दी जा रही थी लेकिन किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद आज वार्डवासियों के साथ कमिश्नर साहब को ज्ञापन सौंपा गया है।
वहीं कमिश्नर साहब की तरफ से आश्वाशन दिया गया है कि 3 से 4 दिन का भीतर समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा एवं पंचपथ पारा के पास नये 300 मीटर का पाइप लाइन डाला जाएगा। अगर 5 दिनों के भीतर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता तो बड़े स्तर पर वार्डवासियों के साथ निगम मुख्यालय का घेराव किया जायेगा।
इस मौके पर उपस्थिति छाया पार्षद मनोज सोनकर योगेश तिवारी पंकज सिंह , बद्री निर्मलकर ,लल्लू देवांगन ,महावीर देवांगन ,निहाल तिवारी डोमेश शर्मा शिवजी सोनी तमाम वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।