WI Vs IRE : वेस्टइंडीज़ के मैथ्यू फोर्ड ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। फोर्ड ने शुक्रवार को आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 2 चौके व 8 छक्के की मदद से 58(19) रन बनाए। बता दें इससे पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने भी 16 गेंदों पर वनडे अर्धशतक जड़ा था।