बिलासपुर। CG : जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 102 किलो गांजा के साथ पहले उत्तर प्रदेश के तीन तस्करों को पकड़ा था, जिनकी निशानदेही पर बरगढ़ और बलांगीर (ओडिशा) से दो मुख्य सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा की गई.
कोनी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी में शामिल तीन युवक टाटा नेक्सन कार से भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कार से 102 किलो गांजा जब्त किया और उत्तर प्रदेश के विष्णु कांत सिंह, सौरभ यादव और सचिन उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गांजा उन्हें ओडिशा से सप्लाई किया गया था.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बरगढ़ और बलांगीर (उड़ीसा) में दबिश देकर क्षीरसागर साहू और फ्रांसीस कुम्हार को गिरफ्तार किया। दोनों लंबे समय से अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा सप्लाई कर रहे थे। बिलासपुर पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर कोनी थाना लाकर आगे की कारवाई की.