भानुप्रतापपुर,दिनेश नथानी। CG NEWS: में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का मामला सामने आया है। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, खून जांच की अनुपलब्धता, और एक्सीडेंट के समय टिटनेस की इंजेक्शन की अनुपलब्धता आम बात है। इसके अलावा, अस्पताल की स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की कमी भी मरीजों के लिए बड़ी समस्या है।
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएमएचओ मरीजों की समस्याओं का समाधान करने में असफल है उनका व्यवहार मरीजों के प्रति जिम्मेदारी की कमी को दर्शाता है मरीजों को अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए क्या करना चाहिए?
आज हम भानुप्रतापपुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोतम सिंह चौहान के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर पहुंचे और वहां की बदहाली का जायजा लिया। अस्पताल के दरवाजे टूटे हुए थे, वार्ड के एसी खराब थे, और बाथरूम में स्वच्छता की कमी थी। इसके अलावा, बाथरूम में हैंडवाश नहीं था 1 साल हो गया शो पीस जैसा एसी खराब पड़ा हुआ है, कुलर भी खराब है। यह स्पष्ट है कि अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है और मरीजों की जान जोखिम में है।
इस मामले में शिवसेना के नेता चंद्रमौली मिश्रा ने भी मांग की थी कि अस्पताल के दुर्दशा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत ध्यान देने और स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।