दिनेश नथानी, कांकेर। CG News : भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अंतर्गत मुक्तिधाम एवं सेंट जोसेफ स्कूल जाने के मुख्य मार्ग में पहले काफी गड्ढे और कीचड़ रहते थे। लगातार मांग के बाद सरकार ने 18 लाख 8000 रुपए स्वीकृत किए। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने सड़क को बनाने के बाद भी बदहाल कर दिया है।
सड़क बनाने के लिए टेंडर निकाला गया और ठेकेदार को वर्क आर्डर दिया गया। लेकिन आचार संहिता के कारण काम में देरी हुई। जब काम शुरू हुआ तो ठेकेदार ने इतनी लापरवाही से काम किया कि सड़क बनते ही उखड़ना शुरू हो गई। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और कई जगह सड़क से सीमेंट भी बह गया है।
अब सवाल यह है कि नगर पंचायत अधिकारी इस विषय पर क्या कार्रवाई करेंगे? क्या ठेकेदार को पुनः कार्य के लिए बोला जाएगा? सत्ता में बैठे एक नेता का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही की निंदा की है।
इस मामले में नगर पंचायत अधिकारी को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और ठेकेदार को इसके लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए। साथ ही, सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो।