रायगढ़ । CG NEWS: देशभक्ति केवल सीमाओं तक सीमित नहीं, अब आम नागरिक भी बन सकते हैं राष्ट्र सेवा का हिस्सा। भारत सरकार द्वारा देश के आठ जिलों रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों में सिविल डिफेन्स वालेंटियर्स के रूप में आम जनता को जोड़ने की एक बड़ी पहल शुरू की गई है। इसके तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
सिविल डिफेन्स का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे हवाई हमले, बाढ़, भूकंप या किसी अन्य भीषण आपदा के समय न सिर्फ खुद की सुरक्षा करने योग्य बनाना है, बल्कि दूसरों की सहायता करने के लिए भी तैयार करना है। प्रशिक्षण के बाद वालेंटियर्स प्रशासन के सहयोगी बन सकेंगे और संकट के समय अहम भूमिका निभा सकेंगे। जिसमें नागरिकों को आपदा प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और प्राथमिक चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अभियान में विद्यार्थी, डॉक्टर, इंजीनियर, ड्राइवर, राजमिस्त्री, नाविक, सेवानिवृत्त अधिकारी, महिला-पुरुष सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी माय भारत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, या रायगढ़ के नगर सेना कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी ब्लासियस कुजुर ने बताया कि नामांकन के लिए 18 से 50 वर्ष की आयु अनिवार्य है। साथ ही रंगीन पासपोर्ट साइज के दो फोटो, आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी आवश्यक दस्तावेज के रूप में मांगी गई है। राष्ट्र पर हमला, हम सब पर हमला है इस मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए हर नागरिक को इस पहल में भाग लेना चाहिए। प्रशिक्षित नागरिक न केवल समाज की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि संकट के समय प्रशासन की रीढ़ बन सकते हैं। यह मौका न चूकें, स्वयं को प्रशिक्षित करें और देश सेवा की नई राह पर कदम बढ़ाएं।