चरौदा में प्रशासनिक शिविर के दिन ही नकाबपोश लुटेरों का कहर, व्यापारी के घर लाखों की लूट
गरियाबंद/छुरा – गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक अंतर्गत चरौदा गांव में शनिवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब नकाबपोश लुटेरों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर लाखों की लूट को अंजाम दे डाला। चौंकाने वाली बात यह रही कि इसी दिन गांव में प्रशासनिक समाधान शिविर का आयोजन हुआ था, जहां दिनभर अधिकारी आम जनता की समस्याएं सुन रहे थे।
घटना व्यापारी सूर्यकांत अग्रवाल के घर की है। रात करीब 11 बजे 6 से 7 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाश घर के पीछे से दाखिल हुए और परिवार के सदस्यों को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। सभी को एक कमरे में बंद करने के बाद लुटेरे घर की तलाशी लेते रहे और लगभग 3 से 4 लाख रुपये नकद एवं सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।
लुटेरे जाते-जाते घरवालों के मोबाइल फोन भी छीन ले गए और धमकी दी कि अगर किसी को खबर की तो अंजाम बुरा होगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
गांव में इस लूट की घटना से दहशत का माहौल है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।जल्द ही आरोपी पुलिस के कब्जे में होगा