जांजगीर चांपा। CG Crime : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खेलाने एवं खेलने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
इसी कड़ी में DSP जितेन्द्र खूंटे के नेतृत्व में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना नवागढ़ क्षेत्र ग्राम मुड़पार में रेड कार्यवाही कर 5 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा जाकर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।