बिलासपुर। CG : देखिए कैसे एक कॉल से उड़ गए 26 लाख रुपए! न बैंक गया, न कोई फार्म भरा… सिर्फ “हां” कहने की कीमत एक बिलासपुरवासी को पड़ी लाखों में! लेकिन इस बार साइबर टीम ने ऐसा जाल बुना कि ठगों की चाल भी फेल हो गई। ओडिशा के नक्सल बेल्ट में घुसकर टीम ने पकड़े वो तीन चेहरे, जो पूरे देश में कर रहे थे डिजिटल डकैती! चलिए, दिखाते हैं कैसे हुई ये मास्टरस्ट्रोक कार्रवाई.
बिलासपुर के जॉनसन एक्का को एक कॉल आया, फोन करने वाला खुद को बैंक अफसर बताकर KYC अपडेट करने की बात करता है। भरोसे में लेकर ओटीपी मांगा और फिर चालू हो गया साइबर ठगी का खेल। आरोपी ने पीड़ित के नाम पर लोन लेकर खाते से सीधा 26 लाख 74 हजार रुपए उड़ाए। जांच में पता चला कि पैसा अलग-अलग फर्जी खातों में भेजा गया, और इन खातों का संचालन हो रहा था सैकड़ों किलोमीटर दूर ओडिशा से.
IG संजीव शुक्ला के निर्देश पर साइबर टीम ने जब जाल बिछाया, तो तीन शातिर ठग चपेट में आ गए। ओडिशा के नक्सल इलाके से गिरफ्तार हुए कृष्णा लूहा, गुलेख कुम्हार और पंकज खैतान तीनों ने मिलकर बनाई थी ठगी की हाईटेक स्कीम। फर्जी सिम, फर्जी अकाउंट और डिजिटल ट्रैप से आम लोगों को बनाते थे शिकार। पुलिस ने तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें भेजा गया जेल.