धरसींवा, मोहम्मद उस्मान सैफी। CG NEWS: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा के द्वारा 25 मई को झींरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नंदकुमार पटेल जी विद्या चरण शुक्ला जी महेंद्र कर्मा जी योगेंद्र शर्मा जी उदय मूलदियार जी दिनेश पटेल जी प्रफुल्ल शर्मा को मुख्यालय शाहिद गार्डन धरसींवा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस शहादत दिवस के अवसर पर शहीदों को याद कर नमन किया गया इसमें प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष माननीय चरण दास महंत जी पूर्व सांसद छाया वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो राम वर्मा पूर्व विधायक अनीता शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष पप्पू राजेंद्र बंजारे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा बुलाकी वर्मा पिछड़ा वर्ग कार्यकारी अध्यक्ष भावेश बघेल मोहन वर्मा जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद हर्षित शर्मा सरपंच साहिल खान देवेंद्र खेलवार पूर्व अध्यक्ष पार्षद ढालेन्द्र वर्मा कैलाश जायसवाल मधु वर्माअनिल बघेल सुरेश साहू हरीश साहू ओमप्रकाश देवांगन जगतु देवांगन आशीष वर्मा वहीदा खान लोकेश्वरी वर्मा महिला अध्यक्ष मंजू वर्मा तुका साहू इसराइल खान इकबाल खान दशरथ वर्मा नीलू परगनिया हेमंत वर्मा मोहन साहू नारद साहू प्रमोद शर्मा अंजीत सायतोड़े भगवानी डहरिया लक्ष्मी साहूराजू सायतोड़े लोकेश साहू अमजद खान एवं कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता पूर्व पदाधिकारी शामिल हुए।
CG NEWS: कांग्रेस कमेटी धरसीवा ने झीरम घाटी में शहीद हुए शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
