रायगढ़ । CG NEWS: शहर ने रेजांगला राज कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही यह यात्रा 13 अप्रैल को बिहार के छपरा से प्रारंभ हुई थी और अब छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है। रविवार को यात्रा जब रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर पहुंची, तो पूरा नगर स्वागत में उमड़ पड़ा।
नगर के सभी चौक-चौराहे पर कलश यात्रा का पारंपरिक स्वागत, पूजा-अर्चना और आरती की गई। मुख्य कार्यक्रम आजाद चौक में संपन्न हुआ, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष हरि किशोर चंद्र, पार्षद कमलेश यादव, अजय राय, और यादव महासभा के राष्ट्र सचिव इंजीनियर एसडी यादव ने सभा को संबोधित किया। इंजीनियर एसडी यादव ने रेजांगला युद्ध की वीर गाथा साझा करते हुए बताया कि 18 नवंबर 1962 की रात को, पूर्वी लद्दाख के रेजांगला पोस्ट पर तैनात 120 अहीर जवानों ने 5000 चीनी सैनिकों का मुकाबला करते हुए 114 जवानों की शहादत दी और करीब 3000 चीनी सैनिकों को ढेर कर दिया। उनकी इस वीरता को स्वयं चीनी सैनिकों ने भी सलाम किया। कलश यात्रा का नगर भ्रमण एक उत्सव में बदल गया। गोरखा ,भगवानपुर, ढिमरापुर चौक, कार्मेल स्कूल, जननायक चौक, शहीद चौक से लेकर चक्रधर नगर तक हर मार्ग पर स्वागत हुआ। राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस ऐतिहासिक यात्रा के स्वागत में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में रहे राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एसडी यादव, प्रदेश महामंत्री शिव कुमार यादव, अशोक यादव, जिला अध्यक्ष जयकिशन यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू यादव सहित अनेक कार्यकर्ता और पार्षदगण शामिल हुए। 26 मई को यह यात्रा सारंगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। अंत में, एसडी यादव ने प्रशासन, मीडिया और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।