गरियाबंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंक राम वर्मा आज गरियाबंद जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनके दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ किया जाएगा।
मंत्री वर्मा सुबह 10:30 बजे रायपुर के सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास से रवाना होंगे और 11:30 बजे नगर रायपुर से हाईस्कूल भवन ग्राम विजली, फिंगेश्वर (गरियाबंद) के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:45 बजे हाईस्कूल भवन में “सूचना संप्रेषण भवन” का लोकार्पण एवं जनसमुदाय के साथ संवाद करेंगे।
इसके बाद वे दोपहर 2:15 बजे ग्राम विजली से फिंगेश्वर विश्रामगृह पहुंचेंगे, जहाँ थोड़े समय के लिए विश्राम के पश्चात 3:30 बजे रायपुर वापसी के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे वे SECRSA क्रिकेट स्टेडियम, WRS कॉलोनी रायपुर पहुँचकर “होल्डिंग डंडूरी प्रीमियर लीग” का शुभारंभ करेंगे।
मंत्री वर्मा को “Y” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनके साथ उनके निजी सचिव अजय कुमार यादव भी रहेंगे।