मांढर। CG NEWS : सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत मांढर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मांढर साहित आसपास के 10 पंचायतों के निवासी उपस्थित होकर अपने अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। शिविर में प्रशासनिक अधिकारियो ने शामिल होकर लोगों को विभागीय योजनाओं एवं उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। शिविर स्थल में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण लोगों को लाभान्वित किये जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। तथा किसानों को कृषि उपकरण , विकलांगों ट्रायसिकल आदि वितरण किया गया।
धरसीवां जनपद के एडिशनल सीईओ रुपाली सोनी ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न विभागों से 1000 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से मांगपत्र और शिकायत आवेदन शामिल थे। जिसमें 750 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि कुछ मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
सकरी ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे का पहाड़ के बदबू को लेकर सुशासन तिहार हुई शिकायत :- धरसींवा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने मांढर सुशासन शिविर पहुंचकर कलेक्टर की अनुपस्थिति में रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे को दिया आवेदन में कहा कि रायपुर शहर से निकलने वाले कचरे का विधानसभा से लगे सकरी टीचिंग ग्राउंड में रामकी कंपनी के द्वारा कचरो का पहाड़ खड़ हो गया है रायपुर शहर के सफाई और कूड़ा निस्तारण पर 7 वर्ष में करोड़ो रुपये खर्च हो गए फिर भी शहर से निकलने वाले 500 टन कचरों का निस्तारिकरण नही हो पा रहा है। इस हिसाब से लगभग 7 वर्षो से सकरी ट्रिचिंग ग्राऊंड में लाखो टन कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया। नगर निगम रायपुर शहर से रोज 500 टन कूड़ा उठाने का दावा करता है, लेकिन इसके मुकाबले प्रतिदिन निस्तारण से बचे कचरा पहाड़ के रूप में खड़ा होते जा रहा। इस बदबूदार कचरे के पहाड़ से सकरी,तुलसी बाराडेरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनसूली, संस्कार सिटी धनसूली, पिरदा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी पिरदा नरदाह, लोहराभाठा , गाँव सहित आवासीय कॉलोनी के हवा और पानी में जहर घुल रहा है। पूर्व जनपद अध्याय राजेन्द्र बंजारे ने शासन प्रशासन को चेतावनी कहा कि इस कचरो की पहाड़ को नही हटाया गया तो आसपास के ग्रामीणों को लेकर सकरी टीचिंग ग्राउंड में बड़े धरना आंदोलन करेंगे। इसी तरह सकरी में मंडी बोर्ड द्वारा 2 वर्षों से डामर सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसकी लेट लतीफी को लेकर थी सुशासन तिहार में जल्द सड़क को पूरा करने की मांग किया गया। उन्होंने बताया कि सकरी से धनसूली सड़क निर्माण के लिए बेस गिट्टी डालकर छोड़ दिया है डामर की परत नही चढाई गई है जिससे कारण सकरी के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। क्योकि बरसात लगने वाली है ऐसे में आधा अधूरा सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं हुआ तो सकरी के लोगों को काफी परेशानी होगी।