राजनांदगांव।CG NEWS: राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच द्वारा पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को आपरेशन सिंदूर चलाकर नष्ट करने और महिलाओं का सुहाग उजड़ने वालों को सिंदूर की ताकत बताने वाले भारतीय सेना के सम्मान में महिलाओं ने सिंदूर रैली का आयोजन किया । इस दौरान राजनांदगांव शहर के महावीर चौक पर एक सभा आयोजित करते हुए महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के साहस और उनकी सौर्य गाथा को लोगों के सामने रखा। महिलाओं ने आतंक के खिलाफ मोदी सरकार के कड़े कदम की सराहना की और इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और वोमिका सिंह को सेल्यूट किया ।
आंतकी ठिकानों को नष्ट करने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैन्य बलों का उत्साहवर्धन, स्वागत वंदन एवं आभार व्यक्त करने सहित समाज में देशभक्ति का भाव बढाने मातृशक्ति के द्वारा सिंदूर शौर्य शोभायात्रा का आयोजन शहर में किया गया। शोभायात्रा सभा स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुई गुजरी । शोभा यात्रा के दौरान नारी शक्तियों ने भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद किनारे लगाये ।
सिंदूर शौर्य शोभायात्रा के दौरान आयोजित सभा में जिला पंचायत सीईओ सुरूची सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर तरुण साहू, किरण साहू, करुणा यादव, मधु बैद सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान सभा को महिलाओं ने संबोधित किया । सभा के आयोजन में भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए सूबेदार मेजर राजेश शर्मा सहित अन्य पूर्व सैनिक भी शामिल हुए, इसमें कारगिल युद्ध में शामिल सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किये । भूर्तपूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर में जवानों की कार्रवाई की सरहाना की । इस दौरान महिला संगठन ने भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया ।
ऑपरेशन सिंदूर शौर्य यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाओं ने हाथ में भारत की आन -बान -शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय घोष, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहर के गौरव स्थल पहुंचे यहां पर उन्होंने वीर शहीदों के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
स्वाभिमान मंच के संयोजिका संगीता शुक्ला और गीता साहू ने कहा कि सिंदूर महिलाओं का सम्मान और गौरव है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सिंदूर सुरक्षित रहे इसलिए सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ यह कार्रवाई कर सिंदूर की ताकत बता दिया। आज भारतीय सेना के उस शौर्य को सलाम करने के लिए यह सिंदूर शौर्य शोभा यात्रा निकाली गई है।
CG NEWS:ऑपरेशन सिंदूर की ताकत दिखाने वाले सेना के सम्मान में निकली सिंदूर शौर्य यात्रा
