Health Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग खाने-पीने की चीजें अखबार में लपेटकर खाते हैं या फूड वेंडर भी अखबार का ही इस्तेमाल करते हैं। चाहे समोसा हो, चाट हो या फिर पकोड़ी, सबकुछ अक्सर न्यूज़पेपर में ही परोसा जाता है।
लेकिन अब फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एफएसएसएआई ने इसे लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अखबार में खाना खाना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है।
जानिए क्यों –
अखबार में जो स्याही होती है, उसमें कई खतरनाक केमिकल पाए जाते हैं, जैसे सीसा यानी लेड। जब आप गर्म या गीला खाना उस पर रखते हैं, तो ये स्याही खाने में लग जाती है और आपके शरीर के अंदर चली जाती है।
एफएसएसएआई के मुताबिक, इससे कैंसर तक हो सकता है।
सिर्फ इतना ही नहीं –
अखबार गंदे हाथों, धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया के संपर्क में आता है। इससे ई.कोली और साल्मोनेला जैसे खतरनाक बैक्टीरिया आपके शरीर में पहुंच सकते हैं।
न्यूज़पेपर में आसपास का गंदा माहौल भी अब्जॉर्ब हो जाता है, जिससे खाना दूषित हो जाता है।
और सबसे जरूरी बात – अखबार का कागज खाने के लिए बना ही नहीं है। इससे गैस, अपच और पाचन की कई दिक्कतें हो सकती हैं।
तो अगली बार जब भी आप बाहर कुछ खाने जाएं, तो ध्यान रखें – अगर खाना अखबार में लिपटा हो, तो साफ-साफ मना कर दीजिए।