उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा नीलगाय और गौर का झुंड, ट्रैप कैमरे में क़ैद हुई दुर्लभ तस्वीरें और वीडियो
रायपुर, 26 मई 2025।
छत्तीसगढ़ के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां जंगल में लगे ट्रैप कैमरे में नीलगाय और गौर (भारतीय बाइसन) का झुंड पहली बार एक साथ दिखाई दिया है। यह दुर्लभ दृश्य आज वन मंडल अधिकारी (DFO) वरुण जैन ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि यह नज़ारा अभयारण्य में वन्य प्राणियों के लिए किए गए समर्पित प्रयासों का परिणाम है। उनकी टीम ने इस बार भीषण गर्मी और तापमान में तेज़ बढ़ोतरी के बावजूद समय रहते वन्यजीवों के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था की है।
अभयारण्य क्षेत्र के आठ बड़े तालाबों को सोलर पंप की सहायता से भरकर यह सुनिश्चित किया गया है कि जानवरों को पानी की कमी के चलते जंगल छोड़कर आबादी की ओर न भटकना पड़े। इस वजह से अब वन्यजीवों की गतिविधियाँ जंगल के भीतर ही सीमित हैं और वे प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
वन विभाग की इस सकारात्मक पहल से न केवल वन्यजीवों का संरक्षण सुनिश्चित हो रहा है, बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावनाएं भी कम हो रही हैं। डीएफओ वरुण जैन का वन्यप्राणियों की सुरक्षा और देखभाल के प्रति समर्पण, क्षेत्र में एक मिसाल बनता जा रहा है।