कोरबा। CG NEWS : जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है और ऐसे में अप्रत्याशित घटनाएं हो रही है। विकासखंड कोरबा के छुईडोडा सोल्वा में सोमवार को दोपहर मौसम बिगड़ने के दौरान एक स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। इस घटना में 15 बकरियों की मौत हो गई। क्षेत्र के किसान रामलाल, दुलार और अमर सिंह को इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। पुलिस और प्रशासन को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया गया कि ऐसे मामलों में राजस्व परिपत्र के अंतर्गत प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति देने के प्रावधान है।