बिलासपुर। CG NEWS : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहींन जरूरतमंदों को पक्का घर देना है, लेकिन बिलासपुर जिले में योजना का राशि मिलने के बाद उसका दुरुपयोग शुरू कर दिया। वर्ष 2016 से 2013 के बीच जिले में 59.523 स्वकृति मिली। इनमें से 36 सौ आवास अब भी अपूर्ण हैं। आवास अपूर्ण होने का कारण जानने जब जिला पंचायत ने सर्वे कराया तब चौकाने वाली बाते सामने आई है। किसी ने आवास की राशि शादी में खर्च कर दी तो किसी ने बाइक खरीद ली। कुछ जरूरत से अधिक जमीन पर मकान बना बैठे और पैसे की कमी के चलते अधूरा छोड़ दिया।
जब जिला पंचायत ने इन अपूर्ण आवासों की स्थिति का सर्वे कराया तो सामने आया कि कई लोगों मकान न बनाकर शादी में पैसे खर्च कर दिए। कुछ ने बाइक खरीदी तो कई जरूरत से ज्यादा जमीन में निर्माण शुरू कर रकम खत्म कर बैठें है। कुछ लोग रुपये मिलते ही दूसरे राज्यों में काम की तलाश में चले गए, जबकि कुछ की मृत्यु हो जाने से नामिनी तय नहीं हो पाया और किस्त अटक गई है।
जिला पंचायत अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभार्थियी ने आवास की राशि से शादी, वाहन या अना गैर-निर्माण गतिविधियों में खर्च किया है, उन्हें एसडीएम न्यायालय के माध्यम से नोटिस भेजा जाएगा। यदि फिर भी निर्माण नहीं हुआ तो वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
इन सभी की सूची तैयार कर जिला पंचायत अब जनपद पंचायतों के माध्यम से हितग्राहियों से संपर्क कर रही है। जिनकी मंशा मकान पूरा करने की है, उन्हें तकनीकी सहायता दी जा रही है। वहीं जिन लोगों ने राशि का जानबूझकर दुरुपयोग किया है, उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की तैयारी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का दुरुपयोग केवल बिलासपुर में नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में किया जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में है।