रायगढ़। CG NEWS: सूरजगढ़ पुल से सरिया तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे, धूल और उखड़ी हुई सड़कों ने मार्ग को खतरनाक बना दिया है। चंद्रपुर मार्ग के बंद होने के कारण अब भारी वाहनों की आवाजाही भी इसी मार्ग से हो रही है, जिससे हालात और भी बदतर हो गए हैं।
इस मार्ग से होकर पोरथ धाम के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु गुजरते हैं। यह धार्मिक स्थल क्षेत्र की आस्था का केंद्र है, लेकिन श्रद्धालुओं को धूल, गड्ढे और झटकों के बीच यात्रा करनी पड़ रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि नेता और मंत्री इस मार्ग से गुजरते हैं, यहां तक कि धार्मिक आयोजनों में भी भाग लेते हैं, लेकिन सड़क की बदहाली पर किसी का ध्यान नहीं है। राहगीरों और वाहन चालकों को धूल के कारण न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कई बार हादसे की स्थिति भी बन जाती है। स्थिति इतनी गंभीर है कि क्षेत्रवासी अब सुबह-शाम अपने घरों के बाहर स्वयं ही सड़क पर पानी छिड़कते हैं ताकि धूल से कुछ राहत मिल सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायतें और निवेदन करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस मार्ग का तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाए और स्थायी रूप से सड़क का निर्माण कराया जाए। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि शासन-प्रशासन उनकी इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाएगा।