पत्थलगांव । CG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के झीरम घाटी श्रद्धांजलि वाले पोस्ट पर कांसाबेल के एक भाजपा नेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में जिले के कांग्रेसी नेताओं ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। और भाजपा के युवा नेता सुभाषचंद्र गुप्ता के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल 25 मई को पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के झीरम घाटी में हुए नक्सलीयो कांग्रेस दिग्गज नेताओं की गोलीयों छली कर उनकी हत्या कर दी गई थी उन्हीं शहीदों को नमन करते हुए भुपेश बघेल ने फेसबुक में पोस्ट किया था जिसमे भाजपा नेता ने सुभाष चंद्र गुप्ता ने उनकी पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी किया था जिसके
टिप्पणी के विरोध में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने विरोध दर्ज करते हुए बताए कि राजनीति में शब्दों पर संयम बरतना बहुत जरूरी है। जिले के भाजपा के युवा नेताओं के द्वारा जिसपर टिप्पणी की गई उससे शहीद सुरक्षा जवान व नेताओ का अपमान है। उन्होंने उक्त युवक पर FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। वही कांग्रेस पार्षद संजय तिवारी ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही होती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
CG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्ट पर युवक ने किया अपशब्दों का प्रयोग, कॉंग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थाने।
