बिलासपुर। CG News: सकरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुई चोरी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। दिनांक 19 मई 2025 को प्रार्थी अवधेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वन चेतना केन्द्र सकरी में आयोजित शादी की पार्टी के दौरान फोटो खिंचवाने के लिए जाने के दौरान उसने अपना बैग रिसेप्शन के पास कुर्सी पर रखा था, जिसमें नगदी, एटीएम, चेक और चाबी जैसे जरूरी सामान थे।
थोड़ी देर बाद लौटने पर बैग गायब था।पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कार्य जिसके बाद सकरी पुलिस को विवेचना के दरमियान मुखबिर की सूचना पर रोहित सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथी अक्षय सूर्या और दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। चारों के कब्जे से चोरी गया बैग, नगदी 1900 रुपये, गिफ्ट लिफाफा और चाबी का गुच्छा बरामद किया गया। एक अन्य बालक की तलाश जारी है पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.