बिलासपुर। CG News: शहर के मोपका थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध गांजा बिक्री में लिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से डेढ़ किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया है.
मोपका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाटापारा मोपका निवासी जीतन बाई वर्मा अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखकर बेच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तलाशी के दौरान बरामदे में सीढ़ी के नीचे रखे झोले से 1.425 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया.
पूछताछ में जीतन बाई के बेटे महेन्द्र उर्फ बांडया वर्मा ने गांजा लाकर मां को देने की बात स्वीकार की। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.