राजनांदगाव। CG NEWS : रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। बसंतपुर निवासी प्रार्थी गोरेलाल साहू की रिपोर्ट पर राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बसंतपुर निवासी गोरेलाल साहू ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की रेलवे में नौकरी के नाम से डोंगरगढ़ निवासी राजेश साहू ने उनसे अलग-अलग किस्तों में कुल 17 लाख रुपए ले लिए, वहीं नौकरी के संबंध में पूछने पर गोल-गोल जवाब दिया जाता रहा । वहीं रुपये वापस मांगने पर भी उसके द्वारा रुपये नहीं लौटाये जा रहे है । जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी। इस मामले में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रार्थी ने कुछ ऑनलाइन पेमेंट किया, चेक भी दिया है और कुछ पैसा कैश देना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।