रायपुर। CG NEWS : शिवसेना के प्रधान कार्यालय में दिनांक 25 मई 2025 (रविवार) को एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में UBT शिवसेना से जुड़े H.N. सिंह, संजय नाग, सनी देशमुख, संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े, साई प्रजापति, विजय, प्रमोद साहू सहित सैकड़ों शिवसैनिकों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हिंदुत्व, राष्ट्रहित तथा प्रदेश विकास के उद्देश्यों को लेकर सभी शिवसैनिक अब शिवसेना (शिंदे) पार्टी के नेतृत्व में कार्य करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज के नीचे एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर निम्न पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए:
H.N. पालीवाल – प्रदेश महासचिव, शिवसेना
संजय नाग – प्रदेश महासचिव, शिवसेना
सनी देशमुख – प्रदेश अध्यक्ष, युवा सेना
संतोष मारकंडे – प्रदेश महासचिव, कामगार सेना
बल्लू जांगड़े – प्रदेश उपाध्यक्ष, कामगार सेना
उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को भगवा गमछा पहनाकर सम्मानपूर्वक नियुक्ति दी गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी साप्ताहिक बैठकों में अन्य शिवसैनिकों को भी संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने की। इस अवसर पर कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पांडेय, रेशम जांगड़े, रमन पांडे, कृष्णा यादव, दिनेश ठाकुर, सूरज साहू, हिमांशु शर्मा, कमलाकर यादव, यश ठाकुर, साई प्रजापति, प्रमोद साहू सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं शिवसैनिक उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।