तिल्दा नेवरा। CG NEWS : सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत किरना में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।
समाधान शिविर में मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने हेतु समाधान शिविर किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत की सभापति स्वाति वर्मा एवं शैल साहू, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन भी उपस्थित थे।
इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर के तहत कुल 10 हजार 743 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी का निराकरण कर दिया गया।
शिविर के दौरान जनपद अध्यक्ष सोनू मनहरे,भाजपा महामंत्री अनिल अग्रवाल ,जनपद सदस्य गण और सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार ज्योती मसियारे सी इ ओ विवेक गोस्वामी , नायब तहसीलदार विपिन पटेल सहित सहित सभी विभागों के जिला और विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।