बिलासपुर। CG : शहर के मोपका इलाके में पुलिस ने छठ घाट के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। मौके से 52 पत्ती ताश और 43,390 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। ये सभी आरोपी तोरवा इलाके के रहने वाले हैं.
मोपका पुलिस को सूचना मिली थी कि छठ घाट के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपये-पैसे की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और पांच लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से ताश की गड्डी और 43,390 रुपए नकद बरामद हुए। सभी को हिरासत में लिया गया है…
पकड़े गए आरोपियों में ईशान सिंह ठाकुर, सुभाष सूर्यवंशी, संतोष सूर्यवंशी, राजेन्द्र यादव और आकाश सूर्यवंशी शामिल हैं। ये सभी तोरवा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कारवाई की जा रही है.