बिलासपुर। CG Crime: IIM लखनऊ में पढ़ाई कर रहा छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर अब दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोपों में घिर गया है। पीड़िता फार्मेसी की छात्रा है, जिसकी आरोपी से फेसबुक पर पहचान हुई थी। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया और न्यूड वीडियो बनाकर उसे धमकाने लगा। जब उसने शादी की बात दोहराई तो आरोपी ने दूरी बना ली। मामला सामने आने के बाद आरोपी जेल भेजा गया, लेकिन अब उसके परिजन केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ऐश्वर्य सिंह कंवर ने 3 जून 2024 को बिलासपुर आकर होटल में पीड़िता से मुलाकात की थी। वहीं दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने अप्रैल 2025 में तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लेकिन अब पीड़िता को आरोपी के परिजन मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.
पीड़िता का कहना है कि आरोपी के पिता कोरबा कलेक्ट्रेट में पदस्थ हैं और वे अपने रसूख का इस्तेमाल कर केस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। युवती को धमकाया जा रहा है कि यदि उसने केस नहीं लिया तो उसका करियर खत्म कर दिया जाएगा और समाज में बदनाम कर दिया जाएगा। इस संबंध में युवती ने सिविल लाइन थाने में एक और शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.