गरियाबंद। CG Big News : जिले में कार्यरत शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की प्रक्रिया के अंतर्गत गरियाबंद जिले के अतिशेष शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय ओपन काउंसलिंग का आयोजन 30 मई से किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया शासकीय निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न की जाएगी।
काउंसलिंग में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शालाओं में पदस्थ वे शिक्षक शामिल होंगे, जो वर्तमान में अतिशेष की श्रेणी में हैं। काउंसलिंग के माध्यम से इन शिक्षकों को उनकी योग्यता, वर्ग और विषय अनुसार आवश्यकता वाले शालाओं में नवीन पदस्थापना दी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने समस्त संबंधित शिक्षकों को निर्धारित तिथि पर समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया से विद्यालयों में शिक्षक व्यवस्था संतुलित होने की उम्मीद है, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
अधिक जानकारी हेतु शिक्षक संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।