महासमुंद। CG BREAKING : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बसना थाना क्षेत्र के भंवरचूवा गांव में शराब पीने की बात को लेकर दो दोस्तों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय महेश यादव और गंगाधर यादव के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। गुस्से में आए गंगाधर ने डंडे से महेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही महेश की मौत हो गई।
इस घटना में बीच-बचाव करने आए महेश के बेटे नंदलाल यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बसना थाना प्रभारी और सरायपाली एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी गंगाधर यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।