बिलासपुर। CG : शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को पुलिस विभाग की गाड़ी का चालक बताकर पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया और 54 हजार 800 रुपये की ठगी कर ली। महीनों तक उधारी में डीजल भरवाने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब जब मामला खुला, तो असलियत जानकर पेट्रोल पंप प्रबंधन के भी होश उड़ गए.
जरहाभाठा मंदिर चौक स्थित एक निजी पेट्रोल पंप में राजेन्द्र सिंह उर्फ अभिराज सिंह नाम का युवक 16 नवंबर 2024 को स्कार्पियो लेकर पहुंचा और खुद को पुलिस विभाग की गाड़ी का चालक बताया। उसने भरोसा दिलाया कि गाड़ी सरकारी काम में चलती है, इसलिए डीजल उधार में डाल दें। इसके बाद वो कई बार पंप में आया और 9 मार्च 2025 तक कुल 54 हजार 800 रुपये का डीजल भरवाया.
जब उधारी की रकम ज्यादा हो गई तो पेट्रोल पंप मैनेजर तुलसीदास मानिकपुरी ने भुगतान की मांग की। आरोपी ने 54 हजार 800 का एक चेक थमा दिया, लेकिन बैंक में चेक बाउंस हो गया। जांच में खुलासा हुआ कि युवक की गाड़ी का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है। मामला सामने आते ही सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है.