मुंगेली। CG News : कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ. शबाना परवीन ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं, वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ. सत्येंद्र जायसवाल अस्पताल में मौजूद थे। अस्पताल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया गया, जहां गंदगी एवं अव्यवस्था मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और दोनों चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
साथ ही कलेक्टर ने डॉ. शबाना परवीन को प्रभारी पद से हटाकर डॉ. सत्येंद्र जायसवाल को नई जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुधारने के लिए कहा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड एवं फार्मेसी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।