मुंगेली। CG NEWS: नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में समाधान शिविर में जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार और विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज उठाने वालों को दबाने के लिए सरकार तरह-तरह की नीतियाँ अपना रही है, और अब वही स्थिति उनके साथ भी उत्पन्न हुई है। शुक्ला ने बताया कि बीते कई दिनों से
मुंगेली शहर बिजली संकट से जूझ रहा है
लगातार कॉल करने के बावजूद विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं और न ही कोई त्वरित समाधान दे रहे हैं। इससे जनता में भारी आक्रोश है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। इस दिशा में अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा, “अगर जनता के हक की लड़ाई लड़ते हुए मुझे जेल भी जाना पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं हर हाल में जनता के साथ खड़ा हूँ।” शिविर में मौजूद लोगों ने अध्यक्ष के इस साहसिक बयान पर तालियों से उनका समर्थन किया।