गरियाबंद, 28 मई।
राज्य सरकार की जनहितैषी पहल “सुशासन तिहार” के तीसरे चरण के अंतर्गत बुधवार को मैनपुर खुर्द के वन विभाग परिसर में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 13 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने आवेदनों की स्थिति जानी और योजनाओं का लाभ लिया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप और कलेक्टर बीएस उईके सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति रही। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि मैनपुर खुर्द क्लस्टर के सभी प्राप्त आवेदनों का सफल निराकरण कर दिया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने कहा—
“सुशासन तिहार का उद्देश्य सिर्फ सरकारी कार्यक्रम चलाना नहीं, बल्कि हर व्यक्ति तक शासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही पहुंचाना है। हम चाहते हैं कि गांव के हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर और सरलता से मिले। समाधान शिविरों के ज़रिए शासन और जनता के बीच की दूरी कम हो रही है, यही असली सुशासन है।”
योजनाओं का लाभ, गर्भवती महिलाओं को पोषण किट
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, और वन अधिकार पट्टा जैसे विषयों पर समाधान किया गया। पांच गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट कर गोदभराई रस्म, और दो शिशुओं का अन्नप्रासन भी संपन्न कराया गया। कलेक्टर ने कहा कि सलफ जलाशय कार्य के लिए भारत सरकार से पर्यावरणीय मंजूरी मिलते ही कार्य तेज़ी से पूर्ण होगा।
“जनता के पास सरकार”, यही है तिहार की सोच
श्री उईके ने बताया कि सुशासन तिहार का उद्देश्य सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाना और गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के हल से वंचित न रहे।
प्रमुख उपस्थिति:
शिविर में डीएफओ लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम, एसडीएम पंकज डाहिरे, सीईओ श्वेता वर्मा, समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।