नई दिल्ली।BREAKING : राजधानी दिल्ली की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के मकसद से उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर उपराज्यपाल ने 38 आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण व नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह फेरबदल दिल्ली पुलिस के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को लेकर किया गया है, जिससे न सिर्फ पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है, बल्कि जमीनी स्तर पर अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग की गुणवत्ता में भी सुधार लाने की तैयारी दिखाई दे रही है।
सूत्रों के अनुसार, स्थानांतरित अधिकारियों में जोनल डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, और क्राइम ब्रांच से जुड़े अफसर शामिल हैं। इस फैसले को आगामी त्योहारों, लोकल लॉ एंड ऑर्डर और रणनीतिक फेरबदल से भी जोड़ा जा रहा है।