लखनऊ, 28 मई 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलते हुए RCB के लिए 9000 रन पूरे किए, और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। यह उपलब्धि उन्होंने 5वें ओवर में आवेश खान की गेंद पर चौका लगाकर हासिल की, जब वह 24 रन बनाकर इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचे।
विराट का शानदार प्रदर्शनमैच में कोहली ने 30 गेंदों में 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे। इस पारी के साथ उन्होंने न केवल 9000 रनों का आंकड़ा छुआ, बल्कि आईपीएल 2025 में अपने 600 रन भी पूरे किए। यह पांचवीं बार है जब कोहली ने एक आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही, उनके नाम अब आईपीएल में 63 अर्धशतक हो गए हैं, जो उन्हें इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाला बल्लेबाज बनाता है।
9000 रनों का अनोखा रिकॉर्डविराट कोहली ने RCB के लिए 280 मैचों में 271 पारियों में 39.6 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट के साथ 9030 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। इस आंकड़े में आईपीएल के 8609 रन और चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) के 424 रन शामिल हैं, जो अब बंद हो चुका है। कोहली 2008 से RCB के लिए खेल रहे हैं और उनकी इस निष्ठा ने उन्हें इस अनोखे कीर्तिमान तक पहुंचाया।
दूसरे बल्लेबाजों से कोसों आगेटी20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में कोहली का कोई सानी नहीं है। उनके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) के लिए रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 6060 रन हैं। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स विंस (हैम्पशायर, 5934 रन), चौथे पर सुरेश रैना (CSK, 5529 रन) और पांचवें पर एमएस धोनी (CSK, 5314 रन) हैं। कोहली का यह रिकॉर्ड फिलहाल अटूट माना जा रहा है।
IPL 2025 में कोहली की धमाकेदार फॉर्मआईपीएल 2025 में कोहली ने 12 मैचों में 60.88 की औसत से 600 से अधिक रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। चेज मास्टर के रूप में मशहूर कोहली ने इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 अर्धशतक जड़े, जो किसी भी अन्य बल्लेबाज से ज्यादा है। उनकी इस शानदार फॉर्म ने RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।