IPL 2025 LSG vs RCB : कप्तान जितेश शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेटों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने RCB के सामने 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे आरसीबी ने जितेश शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत 8 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. प्वाइंट्स टेबल पर टॉप-2 में फिनिश किया है. अब आरसीबी का सामना क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स से होगा.
जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. इस पारी में जितेश ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों में 54 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 41 रनों का योगदान दिया.