Raipur News : रायपुर में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, मंत्री लखन लाल देवांगन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और गणमान्यजनों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पूज्य पिताश्री श्रीरामजीलाल जी अग्रवाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक इंद्र कुमार साहू, भाजपा नेता रिकेश सेन, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक ख़ेम सिंह बारमते, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय तथा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी समेत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने स्व. अग्रवाल जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
सभी गणमान्य अतिथियों ने स्व. अग्रवाल जी के सरल, संयमी और मूल्यनिष्ठ जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज, परिवार और संस्कारों की जो अमूल्य धरोहर छोड़ी है, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं उनके परिजनों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कठिन समय में आप सभी का साथ, संवेदना और स्नेह हमारे लिए संबल का कार्य कर रहा है।