रायपुर। Raipur News: राजधानी के गोल बाजार महा व्यापारी संघ ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष बने राजेश वासवानी का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धनराज जैन और महामंत्री ने चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरवानी का आभार जताया।
गौरतलब है कि मालवीय रोड व्यापारी संघ के महामंत्री व गोल बाजार व्यापारी महासंघ के प्रमुख सलाहकार राजेश वासवानी को चेंबर में अहम जिम्मेदारी मिली है, जिसे गोल बाजार व्यापारियों ने अपनी बड़ी उपलब्धि बताया।
संघ ने कहा कि वासवानी हमेशा व्यापारियों के लिए आवाज उठाते रहे हैं और शासन-प्रशासन से संवाद में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस मौके पर अजय देवगन, परवेज शुकीलुद्दीन, विवेक गुप्ता, रत्नेश गुप्ता, बंशी माखीजा, खान साहिब, सुरेश जादवानी, भरत प्रधानानी और विवेक प्रधानानी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।