पटना। Video : बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर मंगलवार को एक ऐसा तमाशा हुआ, जिसने सबके होश उड़ा दिए! बीच सड़क पर प्रेमिका, उसका नया प्रेमी और एक्स-बॉयफ्रेंड के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं छिड़ गई। मामला तब गर्माया जब एक्स-बॉयफ्रेंड ने अपनी पूर्व प्रेमिका को नए यार के साथ देखकर आग-बबूला हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि गर्लफ्रेंड ने जब “तेरी औकात क्या है?” कहकर ताना मारा, तो एक्स-बॉयफ्रेंड ने कमर से पिस्टल निकालकर हवा में लहरा दी। नया प्रेमी और गर्लफ्रेंड दोनों के चेहरे लटक गए, और आसपास खड़े लोग सन्न रह गए!
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मरीन ड्राइव की चमचमाती सड़क पर यह लव ट्रायंगल एकदम फिल्मी सीन में बदल गया। गर्लफ्रेंड बेखौफ होकर अपने एक्स को खरी-खोटी सुना रही थी, लेकिन पिस्टल निकलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्स-बॉयफ्रेंड ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा, “अब देख तेरी औकात!” इस दौरान नया प्रेमी हक्का-बक्का खड़ा रहा, और भीड़ में सनसनी फैल गई।
पटना पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और संदिग्ध की तलाश जारी है। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीन ड्राइव अब रोमांस और ड्रामे का नया अड्डा बन गया है, जहां आए दिन ऐसे हाई-वोल्टेज सीन देखने को मिलते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। कोई इसे “पटना का प्यार और पिस्टल” कह रहा है, तो कोई इसे “लव ट्रायंगल का तमाशा” बता रहा है।