पटना/नई दिल्ली। Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में दलित किशोरी के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वीभत्स घटना को लेकर देशभर में गुस्सा है। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कड़ा रुख अपनाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में चिराग पासवान ने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने लिखा है, “इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।”
चिराग पासवान ने पीड़िता के इलाज के दौरान पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) प्रशासन, डॉक्टरों और कर्मचारियों पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर इलाज में देरी की गई और अमानवीय रवैया अपनाया गया, जिससे पीड़िता की जान चली गई।
उन्होंने मांग की है कि पीएमसीएच की पूरी भूमिका की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए और इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों और कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल सेवा से निलंबित किया जाए। साथ ही, विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।
इस मामले को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अब एनडीए के भीतर से भी सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। चिराग पासवान के हस्तक्षेप को गंभीर संकेत माना जा रहा है, जिससे साफ है कि दलितों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक गलियारों में बेचैनी गहराती जा रही है।