गरियाबंद। CG NEWS: अवैध गांजा तस्करी के मामलों में गरियाबंद पुलिस द्वारा की जा रही इंड-टू-इंड कार्यवाही अब रंग लाने लगी है। पुराने मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गरियाबंद पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने हेतु थाना प्रभारियों को सप्लायर तक पहुँचने और पूरे नेटवर्क को तोड़ने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं थाना गरियाबंद की संयुक्त कार्यवाही सामने आई है।
पहला मामला:
दिनांक 07 जनवरी 2025 को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में NDPS एक्ट की धारा 20(B)(ii)(C) के तहत दर्ज प्रकरण क्रमांक 03/2025 में आरोपी जगदीश भाटिया को 83.300 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक पिकअप वाहन में पकड़ा गया था। इस मामले में सप्लायर की तलाश जारी थी।
गंभीर साइबर ट्रेसिंग व तकनीकी विश्लेषण के बाद ओडिशा राज्य के भुयना दिगल पिता नानीगा दिगल (उम्र 40 वर्ष), निवासी कारेकम्बा, थाना फिरला, जिला कंधमाल को चिन्हित कर गरियाबंद पुलिस ने उसे साक्षीगण की उपस्थिति में गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दूसरा मामला:
दिनांक 18 मार्च 2025 को थाना गरियाबंद में अपराध क्रमांक 36/2025 NDPS एक्ट की धारा 20(B)(ii)(C) के तहत चार आरोपियों—निक्कू कुमार, शंकर पांडे, विशाल कुमार, एवं मुनीश कुमार—को 30.385 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान फरार चल रहे पांचवें आरोपी की तलाश जारी थी।
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने ओडिशा राज्य के प्रकाश खिल्लो पिता गुरु खिल्लो (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम दुरला टिकरापारा, थाना नंदपुर, जिला कोरापुट को 2 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस की सक्रियता और साइबर टीम की भूमिका सराहनीय
इस पूरी कार्रवाई में गरियाबंद थाना स्टाफ के साथ-साथ साइबर सेल की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी –
1.भुयना दिगल पिता नानीगा दिगल (उम्र 40), निवासी – कारेकम्बा, थाना फिरला, जिला कंधमाल, ओडिशा
2.प्रकाश खिल्लो पिता गुरु खिल्लो (उम्र 22), निवासी – दुरला टिकरापारा, थाना नंदपुर, जिला कोरापुट, ओडिशा
गरियाबंद पुलिस की यह कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख्त मुहिम का हिस्सा है, जो आगे भी जारी रहेगी।