जौनपुर। Viral Video : जहाँ लोग सात फेरों के बाद जीवनभर एक-दूजे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में करवा दी और जाते-जाते आशीर्वाद भी दे डाला — सदा सुहागन रहो, बिटिया!
ये भी पढ़ें : Viral Video : पति ने पत्नी की प्रेमी से करवा दी शादी, कहा- तुम जाओ, बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा, देखें वायरल वीडियो
सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के अरविंद बिंद की शादी 2023 में खेतासराय थाना क्षेत्र की रीता से हुई थी। शादी से पहले ही रीता का प्रेम प्रसंग काफरपुर गांव के सौरभ से चल रहा था। शादी के बाद भी दिलों का ये कनेक्शन कट नहीं पाया। अरविंद नोएडा कमाने गया तो रीता ने प्रेम कथा को नए रंग में ढाल दिया। दिन-रात फोन पर सौरभ से बातें, नंबर डिलीट करना और मासूम पति को मूर्ख बनाना रीता का नया शगल बन गया।
जहर का डर, बाहर का भोजन
जब पत्नी ने धमकी दी कि अगर सौरभ से न मिलाया तो जहर खा लेगी, तो बेचारे अरविंद की रूह कांप गई। वो इतना डर गया कि अपनी ही पत्नी के हाथ का खाना छोड़ दिया। कहीं ऐसा न हो कि बीवी ही उसे रास्ते से हटा दे! बाहर होटल का खाना ही उसकी सुरक्षा गारंटी बन गया।
फेरों का खेल, फिर शादी से मुक्ति
आखिरकार रीता की जिद और धमकियों के आगे झुकते हुए अरविंद ने वो कर दिखाया जो आजकल फिल्मों में भी देखने को नहीं मिलता। रीता और सौरभ की शादी दुर्गा मंदिर में करवाई, खुद वर-वधु को आशीर्वाद देकर वहां से विदा किया। लोगों ने इस अनोखे विवाह का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोई इसे नीले ड्रम का खौफ बता रहा है तो कोई पति की सहनशीलता पर आश्चर्य जता रहा है।
अरविंद की व्यथा
अरविंद का कहना है —
“अगर मैं पत्नी की शादी न कराता, तो कल को वो जहर खाकर मर जाती और हम सब जेल में होते। अब कम से कम चैन से जी सकूंगा।”
सोशल मीडिया में बवाल
इस खबर पर सोशल मीडिया में मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई कह रहा है — “इतना बिंदास पति तो फिल्मों में भी नहीं मिलता”, तो कोई लिख रहा है — “भाईसाहब! आप भगवान पुरुष हैं… बाकी तो नीले ड्रम की ही खबर आती है।”