रायपुर। Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक reshuffle किया गया है। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी कर कई थाना प्रभारियों, उप निरीक्षकों, सहायक उप निरीक्षकों, प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों का तबादला कर दिया है। राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर संभाग तक के पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग बदली गई है।
इन तबादलों को प्रशासनिक आधार पर किया गया है और आदेश अगले आदेश तक प्रभावशील रहेंगे।
जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग:
रायपुर के पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप का तबादला कबीरधाम किया गया है।
सुकमा में IED ब्लास्ट में घायल हुए निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से स्थानांतरित कर बेमेतरा भेजा गया है।
इसके अलावा और भी कई थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग बदली गई है।
📃 देखें पूरी तबादला सूची:

उप निरीक्षक

सहायक उप निरीक्षक

स्टेनो

प्रधान आरक्षक और आरक्षक

रायगढ़ से सुकमा भेजे गए इंस्पेक्टर का तबादला अब राजनांदगांव किया गया
पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम द्वारा जारी संशोधित आदेश के तहत निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के स्थानांतरण में बदलाव किया गया है। पूर्व में जारी आदेश के अनुसार उन्हें जिला रायगढ़ से सुकमा स्थानांतरित किया गया था। हालांकि, नए आदेश के अनुसार अब उनका तबादला संशोधित करते हुए जिला राजनांदगांव में अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक किया गया है।
