गरियाबंद। अवैध रेत परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत दो भारी वाहनों—एक ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पितईबंद से अवैध रेत ढो रहे एक ट्रैक्टर को थाना राजिम द्वारा जब्त किया गया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई में बुड़ेनी (धमतरी) से अवैध रेत लोड कर ला रहे एक हाइवा वाहन को थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में राजिम चौबेबांधा चौक के पास पकड़ा गया। जांच में अभीवाहन पास नहीं मिला, जिसके बाद उसे भी जब्त कर लिया गया।
माइनिंग विभाग द्वारा दोनों वाहन जब्त किए गए हैं, लेकिन राजिम थाना परिसर में पहले से ही लगभग 15 हाइवा और ट्रैक्टर खड़े होने के कारण जगह की कमी हो गई है। यही वजह रही कि हाइवा वाहन को फिंगेश्वर थाने के सामने अस्थायी रूप से सुरक्षा के लिहाज़ से खड़ा किया गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई ने अवैध रेत कारोबार में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।
खनिज विभाग ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
राजिम थाना परिसर में अब वाहन खड़ा करने की जगह नहीं बची है, लगातार कार्रवाई से जब्त वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।