भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। CG : कर भला तो हो भला…., यह कहावत तो आपने सुना ही होगा मगर कलयुग के इस दौर में कुछ लोगों के कारनामों के चलते आज इंसानियत भी खत्म होती जा रही है, जहां कर भला तो हो बुरा, का रिवाज अब चलने लगा है।
दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ जहांगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेमरिया और ग्राम पंचायत केसला का पूरा मामला है। जहां सेमरिया निवासी रमेश कश्यप ने केसला निवासी मुकेश यादव को जरूरत पड़ने कार को गिरवी रखने के एवज में ₹100000 पैसे रमेश कश्यप द्वारा दिया गया था,, मगर उधर के तौर पर ₹100000 लेने वाले मुकेश यादव और उसके परिवार ने कालयुक के इस दौर में इंसानियत को भी तार-तार कर दिया। जहां कार को गिरवी रखने के बाद मुकेश यादव के बड़े भाई और पिता एवं केसला गांव के कुछ ग्रामीण दूसरे ही दिन कार की जरूरत का दिलासा देते हुए पार्थी रमेश कश्यप के घर पहुंच गया और कार को ले जाने की बात रखी। जहां दूसरे ही दिन पैसा वापस देने का भरोसा दिलाकर कार को लेकर भाग खड़े हुए।
जब पीड़ित रमेश कश्यप अपना पैसा मांगने मुकेश यादव के घर केसला जाता है तो मुकेश यादव और उसका परिवार पैसा देने से साफ इनकार कर रहा है और रमेश कश्यप को गाली गलौज करने के साथ मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा पामगढ़ थाने एवं जांजगीर एस पी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई हैं और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।